झारखंड से खुलने वाली ये  20 ट्रेन फिर से दौड़ेगी पटरी पर, कोरोना के कारन बंद पड़ी थी .

Advertisements
Advertisements

रांची:-कोरोना संक्रमण के कारण पिछले एक वर्ष से अधिक समय से बंद 20 ट्रेनें जल्द चलेंगी. इस संबंध में रेलवे के अधिकारी ने बताया कि दूसरी लहर के दौरान रांची रेल मंडल से खुलने वाली ट्रेनों की संख्या करीब 33 थी, लेकिन अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने पर ट्रेनों की संख्या 46 हो गयी है.इस संबंध में रेलवे के अधिकारी ने बताया कि दूसरी लहर के दौरान रांची रेल मंडल से खुलने वाली ट्रेनों की संख्या करीब 33 थी, लेकिन अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने पर ट्रेनों की संख्या 46 हो गयी है. रांची रेल मंडल अंतर्गत कुल 66 जोड़ी ट्रेनें चलती है. कोरोना की धीमी लहर को देखते हुए ही रांची रेल डिवीजन ने ट्रेनों की सूची मुख्यालय को भेजी है.

Advertisements
Advertisements

वर्तमान में जो 20 ट्रेनें नहीं चल रही है, उसमें 12 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन है, जबकि आठ पैसेंजर ट्रेन है. इनमें से कई ट्रेनें हटिया और रांची स्टेशन से ही खुलती हैं. वहीं कुछ ट्रेनें दूसरे रेल डिवीजन से खुलकर रांची डिवीजन होकर गुजरती है. वहीं पैसेंजर एसोसिएशन ने कोरोना की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने पर ट्रेनों के परिचालन की मांग रेल प्रबंधन से की है.

 

 

See also  समय की मार: जमशेदपुर में घटती लाइब्रेरी की संख्या, मोबाइल ने छीना पढ़ने का शौक...

You may have missed