नेशनल लोक अदालत में 2,16,118 केस का निष्पादन, 14,36,43,238 रुपये का मिला राजस्व

0
Advertisements

जमशेदपुर । जमशेदपुर सिविल कोर्ट में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में रिकार्ड कुल 2,16,118 मामलों का निष्पादन किया गया. इस दौरान 14 करोड़ 36 लाख 43 हजार 238 रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई. मामलों के निष्पादन के लिए जमशेदपुर सिविल कोर्ट में न्यायिक पदाधिकारियों की 13 बेंच एवं घाटशिला अनुमंडल कोर्ट में कुल दो बेंच का गठन किया गया था. नेशनल लोक अदालत में वाहन दुर्घटना, बीमा क्लेम से जुड़े तीन मामले में इंशयूरेंस कंपनी की ओर से पीड़ित पक्ष को लगभग 15 लाख का चेक मुहैया कराया गया.
न्यायिक पदाधिकारी थे मौजूद

Advertisements

इससे जुड़ा चेक प्रधान जिला जज माननीय अनिल कुमार मिश्रा एवं स्टेट बार कौंसिल के वाईस प्रेसिडेंट राजेश कुमार शुक्ला द्वारा उन्हें सौंपा गया. नेशनल लोक अदालत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा, कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश अजीत कुमार सिंह, स्टेट बार कौंसिल के वाईस प्रेसिडेंट राजेश शुक्ला, डालसा सचिव राजेन्द्र प्रसाद, जिला बार संघ के अध्यक्ष आरएन दास, जिला बार संघ के सचिव राजेश रंजन सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी गण मौजूद थे.

त्वरित न्याय पाने का एक बेहतर मंच

मौके पर अपने संबोधन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा ने उपस्थित पक्षकारों को लोक अदालत के माध्यम से त्वरित न्याय पाने का एक बेहतर मंच बताया. उन्होंने इसका अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेने की अपील की. नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में कोर्ट स्टॉफ, डालसा के पैनल लॉयर्स, पीएलवी आदि की अहम भूमिका रही.

Thanks for your Feedback!

You may have missed