सरायकेला-खरसावां में 21.5 एकड़ अवैध अफीम की खेती नष्ट, पुलिस का बड़ा अभियान जारी
जिले में नशे की अफीम की खेती और डायन बिसाही जैसे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में एसपी सरायकेला खरसावां मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर मंगलवार को सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र में करीब 21.5 एकड़ अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. जिसमें चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में हेसाकोचा टोला धातकीडीह में करीब 6.5 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से लगाये गए अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. वहीं खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी खरसावां के नेतृत्व में थाना प्रभारी आमदा ओ0पी0 के साथ रीडिंग पंचायत के टोरोडीह टोला में करीब 08 एकड़ जमीन में की जा रही अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया है. इस अभियान में अंचल अधिकारी खरसावां भी शामिल थे. वहीं ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी इचागढ़ के नेतृत्व में ग्राम सालुकडीह में करीब 07 एकड़ जमीन में की जा रही अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. बता दें कि सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत इस फसलीय वर्ष 2024-2025 में अब तक सभी थाना क्षेत्र को मिलाकर लगभग 110.53 एकड़ भूमि पर लगे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया जा चुका है.