Advertisements

Advertisements

25 दिसंबर रहा शहर के लिए खास
जमशेदपुर:- 25 दिसंबर हर साल तो क्रिसमस का त्योहार ले कर आता है और बच्चों के लिए बड़ा दिन की छुटियो का सौगात भी साथ लाता है। लेकिन जमशेदपुर शहर के लिए इस साल ये दिन थोड़ा और भी खास रहा। क्योंकि गोपाल मैदान में चल रहे फ्लावर शो का अंतिम दिन था। इस वजह से लोग भारी संख्या में चर्च और फ्लावर शो देखने के लिए गए हुए थे।
