160 लोगों ने लिया कोविड -19 का वैक्सीन

Advertisements

बिक्रमगंज । एसडीएच बिक्रमगंज में गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रथम एवं द्वितीय खुराक का कोविड -19 का वैक्सीन दिया गया । जानकारी देते हुए उपाधीक्षक डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि एसडीएच में गुरुवार को एएनएम लैला खातून व कुमारी अमृता द्वारा चिंता लाल साह सीनियर सिटीजन , कृष्णा कुमार व सुनील प्रसाद गुप्ता थाना स्टाफ , अनंत कुमार सिंह ब्लॉक कर्मी ,रास बिहारी प्रसाद व दुर्गावती देवी सीनियर सिटीजन सहित अन्य 100 लोगों को वैक्सीन दिया गया । जिसमें मौके पर उपाधीक्षक सह स्वास्थ्य कर्मी गौरव कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे । तो वहीं दूसरी ओर काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी के पीएचसी में भी कोविड – 19 का प्रथम एवं द्वितीय खुराक का सुरक्षा वैक्सीन दिया गया । जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी में एएनएम किरण बाला व कंचन कुमारी द्वारा निर्वाचन शाखा शिक्षक संजय कुमार ,ब्लॉक कर्मी मनोज कुमार , राम प्रवेश पांडेय ,राम प्रसाद सिंह , कांति देवी ,अस्तुरना देवी सहित 60 लोगों को कोविड – 19 का प्रथम व द्वितीय चरण का खुराक दिया गया । मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार ,स्वास्थ्य प्रबंधक कौशलेंद्र शर्मा , डाटा ऑपरेटर नागेश्वर तिवारी , प्रतिमा कुमारी , कुमारी अनुभा सिन्हा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।

Advertisements

You may have missed