चाकुलिया में आयोजित संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 12 डाॅक्टरों ने 395 मरीजों का किया इलाज

0
Advertisements
Advertisements

संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डाॅ संजय गीरि के प्रयास से शनिवार टाउन हॉल चाकुलिया में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ । स्वास्थ्य शिविर में 12 अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा 395 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान किया गया . सभी मरीजों का रक्त जांच के साथ डाक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान किया गया . डाॅ संजय गिरी के द्वारा चाकुलिया तथा बहरागोड़ा प्रखंड में अबतक दर्जनों स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हो चुका है । जिसमें 15 हजार से अधिक गरीब मरीजों इलाज हुआ है । स्वास्थ्य शिविर स्थल टाउन हॉल भवन अस्पताल के रूप में तब्दील हो गया था जहाँ अलग-अलग जगह में 12 डाॅक्टरों, पैथोलजी तथा दवाई काउंटर की व्यवस्था बनायी गयी थी । सबेरे 9 बजे से ही स्वास्थ्य शिविर स्थल पर मरीजों की लम्बी कतार लग गई थी.

उप प्रमुख कविता साहू व संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने फीता काटकर तथा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ संजय गीरि ने कहा कि आने वाले समय पर बहरागोड़ा विधानसभा के हर पंचायत में उक्त निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। सीमावर्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यंत कमी है । लोगों को बिमारियों का इलाज कराने के लिए पश्चिम बंगाल तथा ओड़िसा के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है।

स्वास्थ्य शिविर में इन डाॅक्टरों का रहा प्रमुख योगदान:

डॉ एन आर सिंह – जनरल फिजिशियन ,डॉ संजय गिरी पीडियाट्रिक रोग सह जनरल फिजिशियन,डॉ विजय शंकर – शिशु रोग विशेषज्ञ,डॉ विकास साहू – ऑर्थोपेडिक,डॉ प्रकाश राय – ENT
डॉ बक्शी -गाइनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ),डॉ दीपा पटनायक- डेंटल
डॉ रेनू शर्मा गाइनेकोलॉजिस्ट सह होम्योपैथी चिकित्सा,पैथोलॉजी ,एसआरके कमलेश लैब टेक्नीशियन ),जितेंद्र श्रीवास्तव- फुल बॉडी चैकअप ,
पूर्णिमा नेत्रालय आई चेक अप

मौके पर तुलू साहू,तरुण बेरा,देबासिस मल्लिक,मिराज खान,देबासिस जोती,मौसूमी मल्लिक,चंदना बेरा,अशोक पति,मनु पोलाई,कमलेश कुमार,विशाल कुमार आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed