गायत्री शिक्षा निकेतन के शत प्रतिशत विद्यार्थी हुए सफल…

0
Advertisements

आदित्यपुर :- गायत्री शिक्षा निकेतन आदित्यपुर के कुल 230 बच्चों ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लिया l जिसमें सभी 230 बच्चे सफल हुए l रक्षा साहू ने 96.8 % अंक प्राप्त कर विद्यालय का प्रथम टॉपर, मयंक पाणी ने 93.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय टॉपर एवं अभिषेक ज्योतिषी ने 91% अंक प्राप्त कर तृतीय टॉपर बनकर विद्यालय को गौरवान्वित किया l विद्यालय के तीनों टॉपर आगे चलकर साइंस की पढ़ाई कर कुशल इंजीनियर बनकर समाज की सेवा करना चाहते है तथा सफलता का श्रेय अपनी माता-पिता एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को देते हैं l शत प्रतिशत सफलता के लिए विद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर सत्य प्रकाश सुधांशु ने सभी सफल छात्र-छात्राओं एवं कर्मठ शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई एवं शुभकामना दिए हैं l

Advertisements
See also  आदित्यपुर: एनसीएमएच आदित्यपुर ने अक्टूबर 2024 से अब तक 153 सफल ऑपरेशन कर बनाया रिकार्ड, 241 चिकित्सक दे चुके हैं योगदान, अक्टूबर 2025 से एमबीबीएस की पढ़ाई होगी शुरू

Thanks for your Feedback!

You may have missed