शरीर से जुड़ी 10 हैरान करने वाली बातें, जो साबित कर देंगी कि मशीन से कम नहीं है इंसान!…

0

Oplus_131072

Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-इंसानी शरीर किसी मशीन से कम नहीं है. इसमें भी कई पेचीदा कल पुर्जे हैं जो इस मशीन को सुचारू रूप से चलने में मदद करते हैं. पर दुख इस बात का है कि इंसान अपने ही शरीर की देखभाल नहीं करता. सिगरेट, तंबाकू, शराब, दूषित खाना खा कर हम इस मशीन को जल्द से जल्द खराब करने पर लगे रहते हैं. आज हम आपको, आपके ही शरीर से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स बताने जा रहे हैं, जिनको शायद ही आप जानते होंगे

Advertisements

•इंसान एक मिनट में 20 बार अपनी पलकें झपकाता है, यानी 1 साल में 1 करोड़ बार!

•इंसान का कद एक उम्र के बाद बढ़ना बंद हो जाता है पर उसकी नाक और कान हमेशा बढ़ते रहते हैं.

•नेक्टर स्लीप वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इंसान के शरीर में इतना फैट होता है कि उससे साबुन की 7 बट्टियां बन सकती हैं.

•अगर ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर दी जाए, तो इंसानी दिमाग 3 से 6 मिनट तक काम कर सकता है.

•स्पेस में रहकर अंतरिक्ष यात्रियों की लंबाई 2 इंच तक ज्यादा बढ़ सकती है.

•इंसान की शुरुआती जिंदगी में उसके शरीर में करीब 300 हड्डियां होती हैं और बड़े होते-होते वो 206 हो जाती हैं.

•आपको जानकर हैरानी होगी कि छोटी आंत, जिसे छोटा समझा जाता है, असल में आपके कद से भी बड़ी है. छोटी आंत 23 फीट तक लंबी होती है.

•इंसान का कद सुबह के वक्त ज्यादा होता है और रात होते-होते उसमें कमी आ जाती है. कारण ये है कि सुबह के वक्त मांसपेशियां और रीढ़ की हड्डी सीधी तनी रहती है.

•फिंगर प्रिंट की तरह इंसान की जीभ पर भी खास तरह के प्रिंट होते हैं जो सबसे अलग होते हैं.

•नेक्टर स्लीप वेबसाइट के मुताबिक अगर इंसान कोई गाना सुनता है तो उसके दिल की धड़कन उस गाने के बीट्स से सिंक कर सकती हैं

Thanks for your Feedback!

You may have missed