आनंद मार्ग के नेत्र जांच शिविर में मिले 10 मोतियाबिंद मरीज,18 को होगा ऑपरेशन

0
Advertisements

सरायकेला: आनंद मार्ग आश्रम कांड्रा में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सरायकेला जिला शाखा एवं पूर्णिमा नेत्रालय तामोलिया के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में कुल 26 लोगो का नेत्र जांच किया गया जिसमें 10 मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए। सभी चयनित मोतियाबिंद मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन 18 मई को होगा। इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के जिला भुक्ति प्रधान गोपाल बर्मन ने आनंद मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी के प्रतिकृति पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा आंख भगवान का बड़ा वरदान है लेकिन जब आंख की ज्योति खतरे में पड़ जाती है तो महंगे इलाज का खर्च गरीबों के लिए जानलेवा साबित होता है गरीबी और अफलास की मार सहने वालों बेबस लोगो के बीच आनन्द मार्ग आशा की किरण है। शिविर के सफल आयोजन में पूर्णिमा नेत्रालय के डॉ चंदन एवं आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के प्रवेश गोप,बसन्त राम देव,जितेन बर्मन व सूर्य प्रकाश समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements

 

 

 

See also  भाजपा नेता आशीष मिश्रा ने थाना प्रभारी से की शिष्टाचार मुलाकात, नए साल की दी शुभकामनाएं

Thanks for your Feedback!

You may have missed