को आपरेटिव कॉलेज के जुलॉजी डिपार्ट्मन्ट ने डिमना में बायो डाइवर्सिटी रीस्पान्स के लिए किया विज़िट, चलाया स्वच्छता अभियान…
Advertisements
जमशेदपुर :- जमशेदपुर को आपरेटिव कॉलेज के जीव विज्ञान विभाग में पीजी सिमेस्टर 1 के कुल 60 विद्यार्थियों को डिमना में बायो डाइवर्सिटी रीस्पान्स के लिए विज़िट कराया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के साथ विभागाध्यक्ष डॉ स्वाती सोरेन और सहायक प्रोफेसर डॉ मधुसूदन महतो और अमोर्चा नाग भी उपस्थित रहें। इस दौरान डिमना में कॉलेज के विद्यार्थियों ने सफाई अभियान भी चलाया। जिसमें सबने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Advertisements