जोमैटो को 175 करोड़ रुपये का तगड़ा मुनाफा, शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के चौथी तिमाही के नतीजे आने से पहले ही कंपनी का शेयर उछाल भरता हुआ 207 रुपये के पार पहुंच गया था, जो इसका 52 वीक का नया हाई लेवल है.
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने अपने चौथी तिमाही के नतीजों को ऐलान कर दिया है और ये शानदार रहे हैं. जनवरी-मार्च तिमाही में जोमैटो घाटे से फायदे में आ गई है और इसका मुनाफा 175 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. Zomato Net Profit के साथ की इसका रेनेव्यू भी सालाना आधार पर जोरदार 73 फीसदी बढ़ा है. कंपनी के तिमाही नतीजे घोषित होने से पहले ही Zomato Share ने अपना नया 52 वीक का हाई लेवल भी छू लिया.
रेवेन्यू में 73 फीसदी की ग्रोथ
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही में शानदार परिणाम घोषित किए हैं. सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि चौथी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 175 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 189 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इसके अलावा सालाना आधार पर Zomato Revenue में 73 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है.
चौथी तिमाही में बढ़ी कंपनी की आय
नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में उछाल के साथ ही जनवरी-मार्च तिमाही में जोमैटो की इनकम में भी उछाल देखने को मिला है और ये 3562 करोड़ रुपये रही है, वहीं इससे एक साल पहले 2023 की समान तिमाही में ये आंकड़ा 2056 करोड़ रुपये रहा था. Zomato की ओर से जारी किए गए नतीजों के मुताबिक, मार्च तिमाही में कंपनी का मार्जिन 2.4 फीसदी रहा है. खास बात ये है कि ये लगातार चौथी तिमाही है, जबकि जोमैटो के प्रॉफिट में इजाफा हुआ है. इसके साथ ही इसके क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit की इनकम बीते साल की चौथी तिमाही में 478 करोड़ के मुकाबले बढ़कर 951 करोड़ रही है.
नतीजे से पहले ही शेयर ने लगाई छलांग
चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान से पहले ही रिजल्ट सकारात्मक रहने के अनुमान लगाए जा रहे थे और इसका असर शुरुआत से ही पर देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां सोमवार को शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी धराशायी नजर आ रहे थे, तो ऐसे में जोमैटो का शेयर जोरदार उछाल के साथ 207.30 रुपये के 52 वीक के हाई लेवल पर जा पहुंचा था. हालांकि, मार्केट क्लोज होते-होते इसकी तेजी पर ब्रेक लगा और अंत में ये शेयर 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ 196.65 रुपये पर बंद हुआ.
एक साल में 3 गुना किया निवेशकों का पैसा
बीते एक साल से अपने निवेशकों के लिए बीते एक साल में मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है. इसने सालभर में निवेशकों की रकम को तीन गुना कर दिया है. 1.68 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी ने पिछले एक साल में 208.71 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है और इस हिसाब से देखें तो एक शेयर की कीमत में 132.95 रुपये का उछाल आया है.