जिला परिषद सदस्य अर्जुन पूर्ति ने उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत से मिलकर क्षेत्र की कई सारी समस्याओं से कराया अवगत ।

Advertisements

बहरागोड़ा :-बरसोल अंतर्गत मानुसमुड़िया के रहने वाले जिला परिषद सदस्य अर्जुन पूर्ति शनिवार को उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत से मिलकर क्षेत्र में कई सारी समस्याओं को अवगत कराया। इस दौरान नव स्वीकृत एवं पुराने स्वीकृत बृद्धावस्था पेंशन एवं विवेकानन्द प्रोत्साहन भत्ता का कई माह से भुगतान नहीं हो रहा है जिसके कारण लाभुकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से पंचमी के पहले दिव्यांग , विधवा तथा वृद्धावस्था पेंशन भुगतान करने की मांग की है। अर्जुन पूर्ति ने कहा कि आवश्यक कार्यो के लिए ग्रामीणों को कई बार प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है। अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग परेशान है।मानुसमुड़िया पांचएत के कई ऐसे गॉव है जहाँ आज तक एक भी सोलर जलमिनार नहीं लगा है। तथा कई सारे गांव में नए बिजली के केबुल से कनेक्शन जोड़ देने के बाद भी पुराने बिजली के केबूल नहीं खोला गया है जसीके लिए ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Advertisements
Advertisements
See also  मार्बल का पाउडर बेचने के नाम पर उड़ाया चेन

You may have missed