युवा आवाज ने किया जमशेदपुर महानगर और प्रभारी की घोषणा
जमशेदपुर: युवा आवाज के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन गोलमुरी में हुआ जिसमें सबके सर्वसम्मति से राजकुमार पाठक को जमशेदपुर महानगर का अध्यक्ष और रामेश्वर कुमार को जिला प्रभारी बनाया गया. राजकुमार पाठक का नाम पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने रखा जिसका समर्थन सभी ने किया वही रामेश्वर कुमार पर सभी के मत एक थे. बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा दिवस पर शहर के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कैसे हो इसपर चर्चा किया गया और साथ ही युवाओं के बीच लगातार हो रहे आत्महत्या को देखते हुए युवा जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. संगठन के संस्थापक सागर तिवारी ने कहा कि वर्तमान में शहर के युवा दिगभ्रमित है उन्हें राजनीति के नाम पर झगड़ा करवाया जा रहा है और जिससे कानूनी कार्रवाई में उनका नाम आने से भविष्य के लिए मुश्किलें बढ़ जा रही है! युवा आवाज जल्द युवाओं को एक बेहतरीन मंच देने की कोशिश कर रहा है जिसमें युवा अपनी प्रतिभा को दिखा सकेगें और अपनी एकजुटता का परिचय देगें. बैठक में मुख्य रूप से चाणक्य वर्मा, प्रदीप सिंह, राजकुमार पाठक, रामेश्वर कुमार, अमित तिवारी, प्रीति झा, राकेश चौरसिया, मयूर, नवीन अकेला, सूरज तिवारी आदि उपस्थित थे.