गायत्री परिवार के युवाओं को किया गया सम्मानित

0
Advertisements

जमशेदपुर : वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के 36 वे वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में गायत्री परिवार टाटानगर के युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर भीबीडीऐ के वाइस चेयरमैन चंदेश्वर खान ने सम्मानित किया । यह पुरस्कार वर्ष 2022 – 2023 वित्तीय वर्ष में 4 रक्तदान शिविर लगाकर कुल 1113 यूनिट रक्त संग्रह कर धार्मिक संगठनों के रूप में झारखंड में सर्वाधिक रक्त संग्रह करने के लिए दिया गया । इस अवसर पर रक्तदान शिविर के संयोजक  संजीव सिन्हा जी ने इस सम्मान के लिए गायत्री परिवार टाटानगर के सभी भाई – बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता आप सबके सहयोग के बिना अधूरी है । इसलिए इस सम्मान के अधिकारी आप सब हैं । इसी तरह से सभी का सहयोग आगे भी मिलता रहेगा ऐसी प्रार्थना सभी से किए । नवयुग दल के द्वारा पिछले 18 वर्षों में अब तक कुल 52 रक्तदान शिविर लगाकर 8000 से भी ज्यादा यूनिट रक्त का संग्रह कर जमशेदपुर की जनता के लिए ब्लड बैंक को सहयोग किया गया है । इस अवसर पर नवयुग दल टाटानगर के युवाओं के साथ- साथ प्रज्ञा महिला मंडल की बहने भी उपस्थित थी ।

Advertisements
See also  सिदगोड़ा भीमा रोड में मकान का ताला तोड़कर जेवर व नकदी की चोरी

Thanks for your Feedback!

You may have missed