युवाओं को मिला बड़ा तोहफा, भारतीय सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ योजना’ का शुभारंभ, “अग्निवीर” कहलाएंगे इस योजना के तहत भर्ती होने वाले सैनिक

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Agnipath scheme:  देश की सेवा एक सेना के तौर पर करना चाहते है तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. मंगलवार को भारतीय सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ योजना’ को धरातल पर उतारा गया है. इस अवसर पर थल सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख भी मौजूद रहे. इस योजना के तहत सेना में युवाओं को ‘अग्निवीर’ के तहत सेवा का अवसर दिया जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से लॉन्च की गई यह स्कीम खास देश की सेवा करने वाले युवाओं के लिए शुरू की गई है. बता दे की इस योजना के तहत देश के युवा 4 साल के लिए सेना में भर्ती होंगे. इसके साथ ही योजना में शॉर्ट टर्म सर्विस के लिए युवाओं की नियुक्ति की जाएगी. इस योजना में किसी भी रेजिमेंट के लिए आप आवेदन कर सकते हैं. साथ ही रेजिमेंट में जाति, धर्म, क्षेत्र के हिसाब से भर्ती नहीं की जाएगी.

Advertisements
Advertisements

इस आयु के युवा कर पाएंगे अप्लाई 

इस योजना में 17.5 साल से 21 साल के अप्लाई कर सकते हैं. इसमें 10 हफ्ते से 6 महीने तक की ट्रेनिंग का प्रावधान होगा. इस योजना में सरकार अग्निवीरों को अच्छी सैलरी देगी और 4 साल की नौकरी के बाद में भी युवाओं को भविष्य के लिए काफी नए अवसर मिलेंगे. 4 साल बाद सैनिकों की समीक्षा की जाएगी ,इसके साथ ही उन्हें नौकरी से छोड़ते वक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा.  योजना में पेंशन नहीं होगी एकमुश्त पैसा दिया जाएगा.  इस योजना के तहत भर्ती होने वाले सैनिक अग्निवीर कहलाएंगे.

See also  सोनारी शांति समिति की बैठक में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर जोर

इतनी होगी सैलरी 

वहीं अगर सैलरी की बात की जाए तो इस योजना में रक्षा मंत्रालय के मुताबिक युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा. वहीं, आखिरी यानी चौथी साल में यह बढ़कर 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा. वहीं, रिस्क और हार्डशिप वाले भत्तों का फायदा भी सेना के लोगों को मिलेगा. वहीं, 4 साल की नौकरी पूरी होने के बाद में सेना के युवाओं को 11.7 लाख रुपये सेवा निधि के रूप में दिए जाएंगे. बता दें इस राशि पर किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लगेगा. इस योजना के तहत चार साल के लिए 48 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर भी मिलेगा. मृत्यु के मामले में भुगतान न किए गए कार्यकाल के लिए वेतन सहित 1 करोड़ रुपये से अधिक होगा.

Thanks for your Feedback!

You may have missed