गांधी के रास्ते पर चलने के लिए जुटे देशभर के युवा

Advertisements
Advertisements
Advertisements

 जमशेदपुर /महारास्ट्र :- आज गांधी आश्रम परिसर, सेवाग्राम के यात्री निवास में देश के 16 राज्यों के 160 युवक-युवती इकट्ठा हुए हैं। सर्व सेवा संघ के युवा सेल द्वारा 20 से 24 सितंबर 2021 तक आयोजित इस तालीम- शिविर में शामिल सहभागी गांधी के रास्ते पर चलते हुए देश और दुनिया की समस्याओं का हल खोजेंगे। एक तरफ जब हिंसा,युद्ध,कट्टरता, आतंकवाद और धर्मांधता का माहौल है तो दूसरी तरफ शांति, अहिंसा, सादगी और मानवीय जरूरतों की पूर्ति का प्रयास तेज करने के लिए ये वापस जाकर देश के विभिन्न हिस्सों में चेतना जगायेंगे।

Advertisements
Advertisements

अंधराष्ट्रवाद के संकीर्ण माहौल में जय जगत के उदघोष बके साथ शिविर का प्रारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन करते हुए सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पाल ने कहा कि शिविर एक नए मनुष्य के निर्माण का माध्यम बनता है। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा 1964 में पहली बार शिविर में शामिल हुआ था जिसमें जयप्रकाश नारायण, दादा धर्माधिकारी,मनमोहन चौधरी, ठाकुरदास बंग जैसे मनीषी आए थे। मेरे शिविर में शामिल होने का मेरे मन पर इतना गहरा असर हुआ कि वह आज भी भूला नहीं है और उसने मेरे जीवन को निश्चित दिशा में निर्धारित कर दिया। उन्होंने कहा कि गांधी कोई दार्शनिक नहीं थे बल्कि उदाहरण प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति थे।बांग्ला मुक्ति- आंदोलन के समय लाखों शरणार्थी भारत आए थे।उन्होंने बताया कि उन कैंपों में हम सफाई करने जाते थे और टेंपरेरी शौचालय से हाथ से पाखाना साफ करते थे। चंदन पाल ने कहा कि ऐसे काम हमें मानवीय बनाते हैं, दूसरों के दुख-दर्द को समझने का सामर्थ्य देते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की की यह शिविर आपके जीवन को नई दिशा प्रदान करने में सहायता करेगा ।

See also  बोड़ाम में धू-धू कर जला किसान का मकान

आज के शिविर में शामिल होने वालों में गौरांग महापात्र, शेख हुसैन, मुकुंद महस्के, सुरेश भाई, राम धीरज,अशोक भारत,बजरंग सोनवने, अविनाश काकडे, अरविंद अंजुम आदि प्रमुख हैं।