कुदरसाई में बाइक से गिरकर युवक की मौत
आदित्यपुर । कुदरसाई शिव मंदिर से चाईबासा मुख्य सड़क को जोड़ने वाली सड़क पर मां पाउडी स्थान के पास बाइक से गिरकर 18 वर्षीय छोटून पूर्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार एक अन्य 17 वर्षीय किशोर गिरकर घायल हो गया।सुनसान स्थान रहने के कारण काफी देरी से घटना की जानकारी पुलिस को हुई,तब तक घटनास्थल पर ही छोटून पूर्ति की मौत हो चुकी थी। सुबह 3:00 के आसपास घायल को सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार करते हुए छोड़ दिया गया है जबकि मृतक छोटून पूर्ति की शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
बताया जाता है कि दोनों युवक सरायकेला थाना अंतर्गत नुआगुडा गांव के हैं।बीती रात 2:00 बजे के आसपास पेट्रोल लेने के लिए चाईबासा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक की चक्का स्क्रिप्ट करने वे सड़क किनारे गिर पड़े। इधर बताया जा रहा है कि मृतक के मां एवं पिता दोनों उड़ीसा के भुवनेश्वर में किसी ईंट भट्ठे में काम करते हैं।