एन आई टी मैंदान में पूर्व की तरह व्यायाम एवं टहलने के लिए युवाओं ने किया मांग
Advertisements
आदित्यपुर /सरायकेला (अभय कुमार मिश्रा):-आज दिनांक 3/08/2021 को स्थानीय युवाओं एवं लोगों के लिए एन आई टी मैंदान को पूर्व की तरह व्यायाम एवं टहलने के लिए अनुमति प्रदान के संबंध में गम्हरिया प्रखंड कांग्रेस कमिटी के महासचिव सत्य प्रकाश राय द्वारा एन आई टी के माननीय निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें आदित्यपुर नगर इंटक अध्यक्ष चंदन राय व युवाओं के प्रतिनिधि मंडल में अजय शर्मा,नीरज सिंह, प्रकाश कुमार,अनुप बिहारी बाबू, विशाल दुबे,जय शंकर यादव ,गुलशन झा,अमीत कुमार, अर्जुन प्रधान,विवेक कुमार,गोलु कुमार एवं समस्त युवाओं के प्रतिनिधि मंडल सदस्य उपस्थित हुए।
Advertisements