जिले में आज चार प्रखंड एवं तीन नगर निकाय क्षेत्र में “आपके अधिकार, आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम” का किया गया आयोजन

Advertisements
Advertisements
Advertisements

पंचायत स्तरीय शिविरों में विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए, कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट किया गया निष्पादन…

Advertisements
Advertisements

पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच किया गया परिसंपत्तियों का वितरण
जमशेदपुर (संवाददाता ):-10 दिसम्बर 2021:- सरकार के निर्देश के आलोक में आयोजित “आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चार प्रखंडों के चार पंचायत एवं तीन नगर निकाय क्षेत्र के तीन वार्ड में कार्यकम का आयोजन किया गया। आज के आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगा सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा विभिन्न विभाग सम्बंधित सभी 3069 आवेदन प्राप्त किए गए वही 1741 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। बताते चले कि कार्यक्रम में सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के तहत 3191 लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री अतिथियों के द्वारा परिसम्पातियों का वितरण किया गया वही नी शुल्क स्वास्थ्य जाँच, कोविड सैंपल टेस्ट एवं कोविड टीकाकरण केंद्र आयोजित कर लोगो को लाभान्वित किया गया।

जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन व आम नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो। सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिल सके। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में आपकी समस्याओं का समाधान करने का ऑन द स्पॉट प्रयास किया जा रहा है। कुछ समस्याओं जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट संभव नहीं है,उसे सप्ताह भर में निष्पादित कर दिया जाएगा।पदाधिकारियों ने पंचायत परिसर में लगे सभी स्टाल का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच क्रमवार जिला स्तरीय, बीडीओ/सीओ एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों ने समस्या सुनी। मौके पर विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।आज जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं नगर निकाय क्षेत्रो में आयोजित कार्यक्रम में प्राप्त किए गए आवेदन, निष्पादित किए गए मामलों की संख्या निम्न प्रकार है 👇🏼

See also  सिदगोड़ा में मकान में ताला लगाकर गांव जाना पड़ा महंगा

▪️ खरसावां , पंचायत भवन बुरुडीह
प्राप्त आवेदन- 534
निष्पादित मामले- 530

▪️ चांडिल, पंचायत भवन चांडिल
प्राप्त आवेदन- 582
निष्पादित मामले- 218

▪️ इचागढ़ , पंचायत भवन देवलटांड
प्राप्त आवेदन- 923
निष्पादित मामले- 510

▪️ सरायकेला- पंचायत भवन पठानमारा
प्राप्त आवेदन -850
निष्पादित मामले -362

▪️ नगर निगम आदित्यपुर, वार्ड संख्या 19, प्राथमिक मध्य विद्यालय दुर्गा पूजा मैदान
प्राप्त आवेदन- 154
निष्पादित मामले- 95

▪️ नगर परिषद कपाली, वार्ड संख्या 18)
प्राप्त आवेदन- 26
निष्पादित मामले- 26

You may have missed