जिले में आज पाँच प्रखंड एवं दो नगर निकाय क्षेत्र में “आपके अधिकार, आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम” का किया गया आयोजन

Advertisements

पंचायत स्तरीय शिविरों में विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए, कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट किया गया निष्पादन…

Advertisements
Advertisements

पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच किया गया परिसंपत्तियों का वितरण
सरायकेला खरसावां (संवाददाता ):-17 दिसम्बर 2021:- सरकार के निर्देश के आलोक में आयोजित “आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत पांच प्रखंडों के पांच पंचायत एवं दो नगर निकाय क्षेत्र के दो वार्ड में कार्यकम का आयोजन किया गया। आज के आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगा सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा विभिन्न विभाग सम्बंधित सभी 2850 आवेदन प्राप्त किए गए वही 1564 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। बताते चले कि कार्यक्रम में सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के तहत दर्जनों लाभुकों के बीच मुख्य अतिथियों के द्वारा परिसम्पातियों का वितरण किया गया वही नी शुल्क स्वास्थ्य जाँच, कोविड सैंपल टेस्ट एवं कोविड टीकाकरण केंद्र आयोजित कर लोगो को लाभान्वित किया गया।

जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन व आम नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो। सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिल सके। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में आपकी समस्याओं का समाधान करने का ऑन द स्पॉट प्रयास किया जा रहा है। कुछ समस्याओं जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट संभव नहीं है,उसे सप्ताह भर में निष्पादित कर दिया जाएगा।

पदाधिकारियों ने पंचायत परिसर में लगे सभी स्टाल का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच क्रमवार जिला स्तरीय, बीडीओ/सीओ एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों ने समस्या सुनी। मौके पर विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

See also  रेल संपत्ति की सुरक्षा करने में असफल हो रही है आरपीएफ

आज जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं नगर निकाय क्षेत्रो में आयोजित कार्यक्रम में प्राप्त किए गए आवेदन, निष्पादित किए गए मामलों की संख्या निम्न प्रकार है 👇🏼

▪️ राजनगर , पंचायत भवन पोटका
प्राप्त आवेदन- 529
निष्पादित मामले- 331

▪️ कुकडु , पंचायत भवन चौड़ा
प्राप्त आवेदन- 181
निष्पादित मामले- 66

▪️ कुचाई, पंचायत भवन बन्दोंलोहार
प्राप्त आवेदन- 226
निष्पादित मामले- 19

▪️ गम्हरिया- *पंचायत भवन रापचा
प्राप्त आवेदन -866
निष्पादित मामले – 461

▪️ नीमडीह-पंचायत भवन चलियामा
प्राप्त आवेदन -484
निष्पादित मामले -334

▪️ आदित्यपुर नगर निगम, वार्ड 27, रेलवे कॉलोनी के पास आदित्यपुर -2
प्राप्त आवेदन- 295
निष्पादित मामले- 167

▪️ सरायकेला नगर पंचायत
प्राप्त आवेदन-232
निष्पादित मामले-193