तिरपाल के छत के नीचे रहने वाले परिवार को घर बनाने के लिए अलवेस्टर दिये युवा समाजसेवी कुनाल महतो…

Advertisements

बहरागोड़ा :- पिछले कई महिनों से बहरागोड़ा प्रखण्ड अंतर्गत बरहागाड़िया पंचायत के पानीपाड़ा ग्राम निवासी श्री गांधी पातर अपने परिवार के साथ तिरपाल के छत के नीचे जिंदगी व्यतीत कर रहे थे। आर्थिक तंगी के कारण ऐसी जिंदगी जीना उनकी मजबूरी थी। भाजपा के युवा नेता राकेश पात्र ने सांसद श्री विद्युत वरण महतो जी के सुपुत्र सह युवा समाजसेवी श्री कुनाल महतो को श्री पातर के वस्तुस्थिति से अवगत कराया तथा घर बनाने के लिए हर संभव मदद करने के लिए आग्रह किया था। इसपर कुनाल महतो विगत गुरूवार को पानीपाड़ा पहुँच कर गांधी पातर और उनके परिवार से मुलाकात की तथा उन्हें घर बनाने के लिए अपने नीजि स्तर से 20 अलवेस्टर दिये! कुनाल ने कहा जरूरत पड़ने पर फिर से मदद की जाएगी।
मौके पर भाजपा नेता कुमार गौरव पुष्टि, युवा नेता चंदन सिट, राकेश पात्र ओबीसी मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष सत्यजीत घोष, तपन पैरा,राजेश पात्र, श्याम दे, संजय राउत, हरिपद तराई, अलीन दुबे, शिव शंकर दास, शंभू नाथ बेरा, सुखेंन दास, अमलेंदु खाटुआ,देवदास पात्र, विष्णु पद दे, बिनय कांति दास, प्रहलाद पात्र, मधुसूदन पात्र, गोविन्द पात्र, सुधांशु पातर, अजीत दुबे,अरुण दे,दुलाल पात्र, बिप्लव दास,उमाकांत तराई, पुरूषोत्तम दे, गगु सिंह, एकादशी दे, रबिन दे, मंगल चंडी सीट, विश्वजीत पातर,चंदन पातर,आनंद कुंडू,मधुसूदन दास,मदन दास, स्वपन पातर,आशीष दास,संकर बेरा,पिनाक पानी दुबे,शिबू पात्र तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : जियाडा ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, उप क्षेत्रीय निदेशक के नेतृत्व में हटाई गई आरआईटी मोड़ से लेकर अंडा होटल तक की फुटपाथी दुकानें

You may have missed