छोटे बच्चों को दीवाली पर बताया गया कि दीपावली खुशियों भरा त्योहार है

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-सरायकेला जिला के आदित्यपुर में छोटे बच्चों को दीवाली पर बताया गया कि दीपावली खुशियों भरा त्योहार है, इस त्योहार पर बच्चों को जोड़ने सहित उन्हें अपने कल्चर से जोड़ने के लिए बेबी कोचिंग की ओर से प्रयास किया गया। दिवाली पर मिट्टी के दीयों को कलरफुल करने सहित खुशियों भरा त्योहार मनाने के लिए बच्चों में क्रिएटिविटी के लिए दीयों में रंग भरवाए गए व उन्हें डेकोरेट कर त्योहार मनाने का उददेश्य बताया।’दिवाली के रंग अभियान’ में बच्चों ने दीयों में भरे रंग । ‘दिवाली के रंग अभियान’ में बच्चों ने दीयों में भरे रंग मिट्टी के दीयों को दिवाली पर डेकोरेट कर जलाने के लिए कुम्हार की मेहनत, रंगों की दुनिया और जगमग करती दिवाली का महत्व गली-गली जाकर बच्चों को सिखाया गया। बेब कोचिंग ने बच्चों को प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के लिए संकल्प भी दिलाया। ‘दिवाली के रंग अभियान’ में सेंटर के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर टीम के कई मैंबर्स ने सहयोग किया। बच्चों ने दीयों में रंग भरे तो और क्राफ्ट बनाया उनकी खुशी अलग ही दिखाई दी।

Advertisements
Advertisements
See also  इन कारणों से दांतों में होने लगती है कैविटी की शिकायत, जानिए बचाव के असरदार तरीके

Thanks for your Feedback!

You may have missed