इन फलों के फेसपैक से मिलेगी ग्लोइंग स्किन, ऐसे करें इस्तेमाल…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- घर बैठे चेहरे पर निखार चाहिए तो शहनाज हुसैन के बताए इन सिंपल होममेड फेस पैक को लगाएं। फलों से बने ये पैक चेहरे पर ग्लो लाने के साथ ही एजिंग के निशान भी खत्म हो जाएंगे।

Advertisements
Advertisements

शहनाज हुसैन के घरेलू नुस्खे काफी ज्यादा फेमस है। अक्सर घरेलू फेस पैक की मदद से चेहरे पर निखार लाने के लिए बताती हैं। ऐसे ही कुछ फ्रूट फेस पैक हैं जिन्हें शहनाज हुसैन ने बताया है। ये स्किन पर ग्लो लाने में मदद करते हैं। दरअसल, फलों में जरूरी मिनरल्स और विटामिन्स होते हैं। जो ना केवल सेहत को खाने पर फायदा करते हैं बल्कि इन्हें स्किन पर लगाने से भी उतनी ही मात्रा में वो विटामिन्स और मिनरल्स का फायदा मिलता है। सबसे खास बात कि इन फ्रूट फेस पैक लगाने के लिए कुछ ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है।

सेब

सेब में पैक्टिन और टैनिन होते हैं, जो स्किन जो स्किन को टाइट करने और टोन करने का काम करते हैं। खासतौर पर जिन लोगों की स्किन काफी ड्राई होती है, उनके लिए सेब का फेस पैक असरदार होता है। ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने और स्किन के ढीलेपन को खत्म करता है। सेब का फेस पैक बनाने के लिए कुछ भी करने की जरूरत नहीं होती। बस सेब को अच्छी तरह से घिसकर रख लें। इस घिसे सेब को फेस पैक बनाकर लगाएं या फिर सेब के रस को स्किन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को पानी सो धो लें।

संतरा

नींब की तरह ही संतरा भी विटामन सी से भपूर होता है। संतेर के रस और गूदे को मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को लगाने से स्किन पर निखार आता है। वहीं फेस पैक में मिलाने से संतरा नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है और स्किन को क्लीन कनरे में मदद कारेंगे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed