23 मई तक कर सकते राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के आवेदन में सुधार
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के जून 2024 सत्र में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण किए उम्मीदवारों के सबमिट किए गए नेट जून-2024 आवेदन में सुधार हेतु करेक्शन विंडो ओपेन कर दी है। एजेंसी द्वारा 21 मई से खोली गई अप्लीकेशन करेक्शन विंडो के माध्यम से कैंडिडेट्स 23 मई की रात 11.59 बजे तक सुधार कर सकेंगे। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जून 2024 के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकेंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को अपने अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार जरूरी सुधार या संशोधन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा, जिसके बाद ही उनका अप्लीकेशन सबमिट हो सकेगा।