गोविंदपुर के सड़क निर्माण की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, जनता ने स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार
जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोविंदपुर की जनता की ओर से गोविंदपुर के सड़क निर्माण की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने के बाद गोविंदपुर के सैकड़ों लोगों ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का जोड़दार स्वागत किया. जिला परिषद परितोष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में गोविंदपुर के लोगों ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के जमशेदपुर आवास पहुंच ढोल नगाड़े के साथ उन्हें माला पहना कर उनका स्वागत किया गया. परितोष सिंह ने बताया कि गोविंदपुर की सड़कों की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी थी, वर्षों से इसके निर्माण के लिए वहां की जनता आंदोलन कर रही है, चुनाव में हमारा मुद्दा भी था कि सड़क को बनवाने का और इसे धरातल पर उतारने का काम झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया है, उनकी पहल पर लगभग 8 किलोमीटर लंबी सड़क 4:45 करोड़ की लागत से बन रही है. इसके लिए गोविंदपुर की जनता ने स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता का जोरदार स्वागत किया. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि एक विधायक का फर्ज होता है कि ना सिर्फ अपने क्षेत्र दूसरे क्षेत्र में भी अगर जनता को कोई परेशानी हो रही हो तो उस परेशानी से भी जनता को निजात दिलाया जाए और हमारे वहां के विधायक मंगल कालिंदी जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह के नेतृत्व में लगातार इस मुद्दे को उठाया जा रहा था.