भाजपा नेता दिनेश कुमार के पुत्र यश कुमार को इंटरमीडीयेट में 82% अंक

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : टेल्को स्थित चिन्मया विद्यालय में विज्ञान (गणित) का छात्र यश कुमार ने सीबीएसएसी इंटरमीडीयेट परीक्षा में 82% अंक प्राप्त किया है. यश जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार का सुपुत्र है. दो वर्ष पूर्व कोविड संक्रमणकाल के दौरान यश कुमार का दाखिला टेल्को कॉलोनी स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में हुआ था. यश के इन अंकों को उनके पिता दिनेश कुमार सफ़लता के तौर पर देखते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए अपने पुत्र को बधाई देते हुए जिक्र किया की कोविड की नई चुनौती के मध्य नये स्कूल में दाखिला लेकर जल्दी से उसी माहौल में ढलना आसान नहीं होता. मालूम हो की यश की मैट्रिक तक की पढाई राँची स्थित एक बोर्डिंग स्कूल से हुई थी मैट्रिक में यश को 93% अंक प्राप्त हुए थे, दिनेश कुमार ने बताया की बेटे के 82 फीसदी अंक के साथ प्योर साईंस संकाय में प्रथम श्रेणि से उत्तीर्ण करने पर जेठुमल परिवार गौरवांवित है। वे यश के उज्जवल भविष्य की कामना करते है। यश ने अच्छे परिणाम का श्रेय अपने माता पिता सहित स्कूली शिक्षकों को और ट्यूशन टेकरी को दिया। अच्छा माहौल देने के लिए स्कूली मित्रों और सहकर्मियों के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisements
See also  सिदगोड़ा में जैप 6 जवान की पत्नी अनामिका की मौत का मामला खुलेगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद

Thanks for your Feedback!

You may have missed