Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास:-  स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा भूधर के निज ग्राम करमैनी खुर्द में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह मां काली प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर यज्ञशाला सज-धजकर तैयार , शोभायात्रा आज । इसकी जानकारी देते हुए यज्ञ समिति अध्यक्ष मंजीत कुमार ने बताया कि श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह मां काली प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है । उन्होंने बताया कि शोभायात्रा आज निज ग्राम करमैनी खुर्द से गाजे-बाजे के साथ सभी श्रद्धालु प्रातः सुबह लगभग 7 बजे से मां यक्षिणी भवानी भलुनी के लिए प्रस्थान करेगी । मां यक्षिणी भवानी के दरबार से विद्वतजनों द्वारा कलश का पूजन कर मां भवानी के आशिर्वाद से सभी श्रद्धालु कलश को लेकर यज्ञ स्थल की ओर रवाना होंगे । उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं के लिए जगह – जगह पर जलपान की समुचित व्यवस्था की गई है । साथ ही साथ शोभायात्रा में लगभग बीस कावरियों के साथ लगभग 700 श्रद्धालु शोभायात्रा में भाग लेंगे । साथ ही साथ उन्होंने बताया कि यज्ञस्थल पर बाहर से आये हुए सभी श्रद्धालुओं में महिला व पुरूष के लिए अलग -अलग ब्यवस्था यज्ञ समिति के द्वारा गई है । उन्होंने कहा कि बाहर से आये हुए श्रद्धालुओं को ठहरने व खाने – पीने की समुचित ब्यवस्था की गई है । प्रवचन स्थल पर महिला व पुरूष की अलग-अलग ब्यवस्था की गई है । श्री कुमार ने बताया कि यज्ञ समिति के समस्त सक्रिय सदस्यों एवं स्थानीय लोगों को अलग-अलग कार्यभार दे दी गई है । ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed