111 अस्पताल मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिला यादव महासभा का प्रतिनिधिमंडल

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : – यादव महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से रांची स्थित आवासीय कार्यालय में मंगलवार को मुलाकात की । 2 दिन पूर्व यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीताम्बर दास के नेतृत्व में हुई वर्चुअल बैठक में बने प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात का मुख्य उद्देश्य 111 सेव लाइफ अस्पताल पर चल रही जांच पर वार्ता थी। वार्ता में प्रतिनिधिमंडल ने 111 अस्पताल जांच मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष यह मांग रखी कि अस्पताल पर हुई जांच को जल्द से जल्द पूरी एवं निष्पक्ष जांच करायी जाये। मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह आस्वस्त किया कि जल्द ही इसकी जांच निष्पक्ष तरीके से पूरी की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी दरख्वास्त की कि कोरोना काल मे अस्पतालों की कमी है और इस हालत में एक अस्पताल का बन्द रहना जनहित में नहीं है। इसलिए अस्पताल को जल्द से जल्द खुलवाने के लिए पहल होनी चाहिए। महासभा की ओर से बताया गया है कि इस मुद्दे पर भी मंत्री श्री गुप्ता का बहुत सकारत्मत जवाब मिला। इसके साथ ही यादव महासभा के प्रतिनिधिमंडल का यह मानना है कि इस मुद्दे का जिस तरह से राजनीतिकरण किया जा रहा है वो सरासर गलत है। यादव महासभा किसी भी दल या नेता विधायक को यादव समाज की भावनाओं के साथ राजनीति करने की इजाजत नहीं देगा एवं यदि कोई ऐसा करता है तो उसका पुरजोर विरोध होगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रताप कुमार यादव, अश्विनी यादव, उदित यादव एवं मुकेश यादव शामिल थे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed