आंध्र भक्त मंदिरम मे पाँचवे दिन पूजा हुआ सम्पन्न
Advertisements
जमशेदपुर :- आज दिनांक 22 जून को जमशेदपुर बिस्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम में चल रहे ब्रह्मोत्सवम के पाँचवे दिन सुबह 7 बजे पंडित श्री कोंडामचारुलु जी ,पंडित श्री संतोष जी एवं पंडित श्री शेषाद्रि जी के द्वारा नित्यकटला पूजा किया गया एवं सुबह 8 बजे दूध, दही, शुद्ध घी ,शुद्ध मधु एवं फलों के रस से भगवान का अभिषेकम किया गया।
शाम को 6 बजे पंडित कोंडामचारुलु , पंडित संतोष, पंडित शेषाद्रि, पंडित विजयन ने भगवान वेंकटेश्वर स्वामी(बालाजी)को शेष नाग के वाहन( पालकी) पर आसीन कर पुष्प, बेलपत्र के साथ मंत्रोच्चार कर तिरुपति तिरुमला देवस्तानम के तर्ज पर पूजा अर्चना किया गया,इसके उपरांत आरती देकर पूजा सम्पन्न हुई।
Advertisements