एन एस एस के स्वयंसेवकों द्वारा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया
Advertisements
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के एन एस एस इकाई ने बुधवार को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष पर इस वर्ष के थीम वन और आजीविका के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें की स्वयंसेवकों द्वारा 20-25 पौधे लगाए गए | इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज, पूर्व एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अन्वर अली एवं वर्तमान एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ आलेय अली सहित सईद साजिद परवैज उपस्थित रहे | कार्यक्रम में निखिल, स्वीटी, बिशाखा, प्रियंका, गोपाल, अरुनव, आनंद, पुजा, नम्रता, रिद्धि, अत्रि, हर्ष, सलोनी, रोशन, प्रिंस, सहित 30 अन्य स्वयसेवक मौजूद रहे |
Advertisements