केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में “विश्व हृदय दिवस “के अवसर पर हृदय संबंधी रोगों से सतर्क रहने की जरुरत पर कार्यक्रम

0
Advertisements

जमशेदपुर : केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में “विश्व हृदय दिवस “का आयोजन किया, इस अवसर पर डॉ० विजया भरत, जो कि जमशेदपुर शहर की जानी-मानी हृदय रोग विशेषज्ञा मौजूद रही. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या शर्मिला मुखर्जी के संबोधन भाषण से हुआ जिसमे उन्होंने स्वस्थ हृदय के महत्व पर प्रकाश डाला । इसके पश्चात एक समूह गान की प्रस्तुति हुई।

Advertisements

डॉ विजया भरत ने कहा की इस विशेष दिन के महत्व को बताये की आज पूरे विश्व हृदय से ग्रसित है, तब हमें हृदय संबंधी रोगों से सतर्क रहने की जरुरत है और लोगों को भी जागरूक करने की जरुरत है।

इस अवसर पर छात्र द्वारा स्वस्थ हृदय के महत्व पर भाषण, नुक्कड़ नाटक, स्वस्थ रखने वाले  खाद्य वस्तुओं की प्रदर्शनी, शरीर एवं मस्तिस्क के लिए व्यायाम, क्रियात्मक गतिविधि द्वारा छात्रों ने हृदय के आकार के कलाई बंध एवं पैन्सिल टोपर भी बनाए |  यह बच्चों के लिए रोमांचक अनुभव रहा | छात्रों ने प्रातः कालीन सभा में मुक्त त्वरित प्रश्नोत्तरी में भाग लिया। जिसका उद्देश्य छात्रों को हृदय कार्य और स्वस्थ हृदय के लिए स्वस्थ आदतों समावेशित करना था ।

विद्यालय के इंटरेक्ट क्लब तथा रोटरी क्लब ,जमशेदपुर के सहयोग स्कूल के अभिभावकों तथा सहयोगी कर्मचारियों के लिए मुफ़्त स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर केरला पब्लिक स्कूल्स की शैक्षणिक निदेशिका लक्ष्मी आर., प्रधानाचार्या शर्मिला मुखर्जी, विद्यालय की मुख्य अध्यापिका अलमेलु रवि शंकर, समस्त शिक्षक गण एवं विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम की सफलता के लिए अलमेलु रविशंकर और वीणा टी० ने शिक्षिकाओं एवं छात्रों को धन्यवाद दिया

Thanks for your Feedback!

You may have missed