विश्व स्तरीय हिंदी महोत्स्व श्रीनाथ विश्वविधालय के परिसर में 45 कॉलेज ने लिया हिस्सा

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- जमशेदपुर में विश्व स्तरीय हिंदी महोत्स्व श्रीनाथ विश्वविधालय के परिसर में….45 कॉलेज ने लिया हिस्सा जहा दुनिया के कई देश से हिंदी पर अपना मन्तब्य रखने वाले लोग उपस्थित हुए।  यह कार्यकर्म 3 दिन चलेगा जिसका आज आगाज कोल्हान विश्व विधालय के कुलपति डॉ गंगाधर पंडा की उपस्थिति में की गयी जहा हजारो की संख्या में छात्र ,अभिभावक और श्रीनाथ कॉलेज के शिक्षिक शामिल हुए. जहा 3 दिनों तक कई कार्यकर्म की जाएगी लेखन से लेकर कवि गायन और हिंदी साहित्य के तामम प्रतियोगिता जिसमे रंगारंग कार्यकर्म भी होगा ।

Advertisements
Advertisements

3 दिनों तक चलने वाला इस हिंदी महोत्सव में हिंदी वक्ताओं ने हिंदी की गिरती तश्वीर को सामने रखते हुए हिंदी हमारी मातृ भाषा आगे ले जाने की बात कही गयी वही 5 वा वर्ष मनाया जा रहा हिंदी महोत्स्व में श्रीनाथ विश्व विधालय के मालिक सुखदेव महतो ने बताया आज हिंदी हमारी शान है जिसको और आगे ले जाना है और तमाम लोगो को जोड़ एक अलग तश्वीर बनानी है , वही आयोजक कौशिक मिश्रा ने बताया यह हिंदी हमारी भारत में सबसे ज्यादा बोलिजाने वाली भाषा है जिसको लोग बिदेशो में भी बोलते है जिस कारण इस कार्यकर्म में दुनिया के कई देश के मेहमान यहाँ आ रहे है ताकि हिंदी को और मजबूती प्रदान किया जा सके।

See also  आदित्यपुर : श्री शनिदेव भक्त मंडली का 7 वां महारक्तदान शिविर 23 फरवरी को

You may have missed