जमशेदपुर विमेंस कॉलेज में इग्नू के बीएड विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर विमेंस कॉलेज में संचालित हो रहे इग्नू की बी .एड. अध्ययन केंद्र के 2021- 23बैच के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 16-06-2022 के कार्यशाला के दसवें दिन के प्रथम सत्र में संसाधन से भी डॉ सुचिता बेहरा ने मुक्त शैक्षणिक संसाधनों के राष्ट्रीय भंडार (एन. आर .ओ .ई .आर .)से एक उपयुक्त संसाधन के उपयोग की समझ विकसित करने हेतु पावर पॉइंट द्वारा विभिन्न डिजिटल संसाधन जैसे शैक्षणिक वीडियो, ऑडियो ,चित्र ,दस्तावेज और अंतः क्रियात्मक मॉड्यूल की जानकारी दिया। द्वितीय सत्र में डॉ सुचिता भुइयां ने विवेचनात्मक चिंतन कौशल विकसित करने के लिए विभिन्न पाठ का उपयोग करने हेतु विद्यार्थियों से गतिविधि मिश्रित समूहों में कौशल विकसित करने की प्रक्रिया की योजना तैयार करवाया। तृतीय एवं चौथे सत्र में डॉ मोनिका उप्पल ने कक्षा- कक्ष आकलन हेतु संकल्पना मानचित्र सॉफ्टवेयर के उपयोग पर विस्तार से व्याख्यान द्वारा एक उपयुक्त सॉफ्टवेयर या वेब आधारित उपकरण चयन करने में उनका सहयोग किया। प्रत्येक सत्र को सफल बनाने में इग्नू की को ऑर्डिनेटर डॉ त्रिपुरा झा, डॉ स्वीटी सिन्हा, सुश्री नेहा मिंज, डॉ रंजीता चतुर्वेदी का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
See also  उलीडीह में गोली मारकर हत्या में 3 पर केस, कई अज्ञात की भी तलाश

Thanks for your Feedback!