करीब सिटी कॉलेज में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कार्यशाला आयोजित
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आज एक कार्यशाला आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला उपदेशक डॉ कमल कुमार महतो उपस्थित हुए और स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, जल प्रबंधन, ऊर्जा प्रबंधन तथा हरियाली जैसे मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से तथा बड़े प्रभावी ढंग से वक्तव्य प्रस्तुत किया।
यह कार्यशाला करीम सिटी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ जिसमें महाविद्यालय के लगभग ढाई सौ छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने एक शपथ भी ली कि पहले इन सभी बिंदुओं पर हम अपने आप को सुसज्जित करेंगे उसके बाद हम में से प्रत्येक छात्र समाज के दस परिवारों को जागरूक करेंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा डॉक्टर फिरोज इब्राहिमी, आले अली और सैयद साजिद परवेज ने उनका साथ देकर कार्यशाला को सफल बनाया। मंच संचालन विशाखा कुमारी ने किया और सैयद साजिद परवेज ने धन्यवाद ज्ञापन किया।