जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा वर्कशॉप का किया गया आयोजन



जमशेदपुर: जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं व्यावसायिक प्रबंधन संकाय द्वारा ” बैंकिंग क्षेत्र में समकालीन डिजिटल परिवर्तन ” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में विभिन्न बैंकों के शीर्ष अधिकारियों द्वारा छात्राओं को डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन से अवगत कराया गया । कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया । उन्होंने बैंक द्वारा प्रदत्त डिजिटल सेवाओं के सकारात्मक तथा नकारात्मक प्रभावों के बारे में बताया । कार्यशाला में अतिथियों का स्वागत वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. दीपा शरण तथा विभागाध्यक्ष डॉ. कामिनी कुमारी ने किया । इसके पश्चात विभागाध्यक्ष डॉक्टर कामिनी कुमारी ने कार्यशाला का विषय प्रवेश कराते हुए डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन के महत्त्व से छात्राओं को अवगत कराया । सर्वप्रथम कार्यक्रम के विषय को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय व्यवसायिक विकास प्रबंधक मानस पटनायक ने छात्राओं को बताया । मुख्य वक्ता बैंक ऑफ़ बडौंदा, जमशेदपुर शाखा के क्षेत्रीय डिजिटल प्रबंधक श्री सुरेंद्र सिन्हा ने बैंक की विभिन्न डिजिटल सेवाओं जैसे – क्लाउड कंप्यूटिंग, ब्लॉकचेन, API, UPI, आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी । इसके बाद मुख्य वक्ता के रूप में ICICI बैंक, बिष्टुपुर शाखा के शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार गोराइ ने बैंक के प्राचीन सेवाओं तथा वर्तमान डिजिटल सेवाओं का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत करते हुए अन्य देशों की तुलना में भारतीय बैंक की डिजिटल सेवाओं को बेहतर बताया । इसके उपरांत विक्रय प्रबंधक अभिषेक कुमार ने डिजिटल फ्रॉड के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी साझा की । कार्यशाला के अंत में बैंक अधिकारियों तथा छात्राओं के बीच interactions भी हुआ ।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण का परिचय डॉ. छगनलाल अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ग्लोरिया पूर्ति ने दिया । मंच संचालन जयंती प्रधान तथा भावना कुमारी ने किया । वाणिज्य विभाग के अन्य शिक्षिकाएं श्वेता पटेल एवं अंशु वर्मा ने भी कार्यशाला में भाग लिया । कार्यशाला के अंत में छात्रों को विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान दिया गया । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षकाओं की उपस्थिति एवं वाणिज्य विभाग की सभी छात्राओं की सक्रिय भागीदारी ने कार्यशाला को सफल बनाया ।
