जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की वृत्तिगत क्षमताओं के विकास पर कार्यशाला आयोजित

0
Advertisements

जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के शिक्षा संकाय में इग्नू बीएड कार्यशाला के सातवें दिवस प्रथम स्तर की शुरुआत प्रार्थना सभा से की गई। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. त्रिपुरा झा ने सभी विषयों की महता को समझाते हुए कार्यशाला को संबोधित किया । उन्होंने विभिन्न विषयों की विशेषता एवं व्यक्तिगत क्षमता बढ़ाने के लिए विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, कला के विशेषज्ञों से कार्यशाला का संचालन कराया। विभिन्न विषयों के प्रशिक्षुओं ने अपने विषय में निहित बारीकियों को समझाया तथा कार्यशाला के सातवें दिन को सफल बनाया ।

Advertisements

आज के पहले सत्र का संचालन अध्यापिका गीता कुमारी के द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया जो कि बहुत ही रोचक एवं ज्ञानवर्धक था। दूसरे सत्र में श्री अजीत दुबे ने विज्ञान विषय पर अपना पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण दिया। उपरोक्त सभी सत्र में संसाधन सेवी विशेषज्ञों, डॉ. सुशील कुमार तिवारी, श्री अजित दुबे, नेहा सुरुचि मिंज, डॉक्टर, मोनिका उप्पल, डॉ. त्रिपुरा झा और डॉक्टर समीउल्ला अंसारी ने अपने व्याख्यान से बहुमूल्य योगदान दिया। सत्र का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ।

See also  आदित्यपुर स्टेशन 21 जनवरी तक बनकर हो जाएगा तैयार : रेल जीएम, टाटा से दिल्ली और जयपुर के लिए सीधी नई ट्रेन की उठी मांग

Thanks for your Feedback!

You may have missed