पार्टी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर कार्य करना हर कार्यकर्ताओ की पहली प्राथमिकता – सहिस…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :– आज दिनांक 18 जून 2024 दिन मंगलवार को आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की एक बैठक बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन मे हुई, बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह ने बताया की पार्टी मे अनुशासन बनाके कार्य करना होगा तभी आप राजनीती मे बेहतर करने की कल्पना कर सकते हैँ अन्यथा आप राजनीती करने के लायक नहीं हैँ, साथ ही पार्टी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस ले और बेहतर कार्य करना होगा, इसके लिए विधानसभावार प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई हैँ

Advertisements
Advertisements

बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा की सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता चुनावी मूड मे तैयार हो जाए क्योंकि विधानसभा की बिगुल कभी भी बज सकता हैँ इसके लिए पार्टी के केंद्रीय कमिटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को सफलता और अत्यधिक युवाओ को एकजुट करना हैँ और पार्टी द्वारा जिन्हे भी जिम्मेदारी दी गई हैँ अथवा नए लोगो को दायित्व दिया गया हैँ सभी अपने जिम्मेदारी को निभाएंगे, साथ ही सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष और सचिव स्थानीय जनमुद्दों के साथ आंदोलन करे और प्रखंड कार्यालय पर धरना पदर्शन करे साथ ही सरकार के अधिकारियों से वर्तमान सरकार के घोषणा पत्रों को दिखाते हुए उसे पूर्ण करने को बाध्य करें ताकि स्थानीय स्तर पर लोगो को बिच आजसू और अन्य दलों मे अंतर मालूम हो सकेगा।

पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम निम्न प्रकार हैँ

1) 22 जून आजसू पार्टी अपने स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप मे मनाएंगे और सभी विधानसभा क्षेत्र मे एक हजार युवाओं का सम्मेलन होगा

See also  कपाली में रंगदारी के लिए मोबाइल दुकानदार पर फायरिंग

2) 26जून से 26 जुलाई तक सभी विधानसभा मे ग्राम प्रभारी, चूल्हा प्रमुख, और पिलर मेंबर का सम्मेलन होगा और पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो स्वयं कराएंगे शपथ( 30 ) जून को हुल दिवस मनाएगी आजसू पार्टी

3) 8अगस्त को झारखण्ड प्रदेश के निर्माता और आजसू पार्टी के संस्थापक सदस्य निर्मल महतो के पुण्य तिथि पर रांची स्थित मोहराबादी मैदान मे 1लाख युवाओ के साथ सम्मेलन होगा, उसकी भी तैयारी करनी हैँ

4) 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाएंगे गांव मे आदिवसी अखाडा लगायेगी आजसू पार्टी

5) प्रत्येक विधानसभा मे 100 पेड़ अपने अपने क्षेत्र मे लगाएंगे

6) 16 अगस्त से पुरे प्रदेश मे पद यात्रा करेंगे पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश कुमार महतो और समापन करेंगे 2अक्टूबर को

*इन सारे कार्यक्रम के लिए विधानसभा प्रभारी की नियुक्ति की गई हैँ*

जुगसलाई के प्रभारी रामचंद्र सहिस

पोटका के प्रभारी डोमन टुडू

बहरागोड़ा के प्रभारी फनीभूषण महतो,

जमशेदपुर पूर्वी के प्रभारी चन्द्रगुप्त सिँह

पश्चिम विधानसभा के प्रभारी मुन्ना सिंह, चन्द्रश्वर पाण्डेय, धनेश कर्मकांर

घाटशीला के प्रभारी बूढ़ेश्वर मुर्मू को बनाया गया

चन्द्रगुप्त सिंह, डोमन टुडू, फनी भूषण महतो,संजय सिंह, अप्पू तिवारी, अशोक मंडल, प्रकाश विश्वकर्मा, मंगल टुडू, राजेश कर्मकार, चन्द्रश्वर पाण्डेय, हेमंत पाठक, अनाथ बंधु कुम्भकार, ललन झा, ठाकुर दास महतो, अजित महतो, रामकृष्ण महतो, अरुप मल्लिक, आकाश सिन्हा, मृत्युजय सिँह, सुधीर सिँह, प्रवीण प्रसाद, निरंजन महतो, देवाशीष चौधरी, कुंदन सिँह, कामेश्वर परसाद,बबिता सिँह,, संगीता कुमारी, अशोक महतो, लक्षमन बाग़, साहेब बागती, समता महतो, जय प्रकाश सिँह, शेखर सहिस, राहुल दास, अमन पांडेय, समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed