मजदूर के बेटे ने विज्ञान संकाय में 428 अंक प्राप्त कर बना प्रखंड टॉपर बधाई देने वालों का लगा ताता

Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा) :-  मजबूत इरादे और कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो कोई भी कार्य करना मुश्किल नहीं होता, दावथ निवासी शुकुल साह का पुत्र अमृत रंजन विषम परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और कठिन परिश्रम कर इंटर की परीक्षा में 428 अंक प्राप्त कर अपने दावथ प्रखंड के नाम रौशन किया।पिता शुकुल साह पेशे से मजदूर हैं। अमृत रंजन के माता कमला देवी ने बताया की आज अपने बेटा के सफलता पर बहुत खुश हूं।बहुत मेहनत कर के उस के पिता ने उसे पढ़ाया।और उसे जीवन मे कभी भी हताश होने नही दिया। हर मोड़ पर उसे उत्साहित करते रहे हैं।यह सफलता उसकी अपनी मेहनत की सफलता हैं।वही उसके शिक्षक मैट्रिक तक शिक्षा देने वाले शिक्षक चारोधाम मिश्रा ने बताया की अमृत रंजन उर्फ़ कुंदन बचपन से तीव्र वुद्धि का छात्र था।पढ़ाई के समय शिक्षक के बातों को गौर से सुनता था। वही पत्रकार राजू पाठक के पुत्र ने भी 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वही अमृत रंजन ने अपनी सफलता का श्रेय केमिस्ट्री क्लासेज बिक्रमगंज के शिक्षक आशुतोष सर,अभिषेक सर,गणित शिक्षक मिन्टू सर,भौतिकी शिक्षक फुलेन्द्र सर व राकेश सर इंग्लिश टीचर विकास सर को दिया।

Advertisements
Advertisements
See also  जैक की 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री एग्जाम होगी शुरू, देखें पूरा शेड्यूल...

You may have missed