Advertisements

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गोहोलामुड़ा में ग्लोबस स्प्रिट कंपनी में बीते गुरुवार को एक मजदूर की मौत ऊँचाई से गिरने के दौरान मौत हो जाने पर शुक्रवार को मजदूर राजकुमार दास की अध्यक्षता में कंपनी गेट में ऊक्त मजदूर का परिजनों को सही मुआबजा व सभी कार्यरत मजदूरों का सेफ्टी आदि मांग को लेकर कंपनी गेट में धरना प्रदर्शन किए.एक घंटा तक धरना प्रदर्शन होने के बाद सिक्योरिटी द्वारा कंपनी के जी एम अमरेंद्र प्रताप सिंह से दूरभाष पर मजदूरों का बातचीत करवाया.उन्होंने सभी मजदूरों को आश्वासन दिया कि शब को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. परिजनों आने के बाद जो भी मुआवजा तय होगा दिया जाएगा. और इसके बाद सभी मजदूर अपनी सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट ,जूता, सेफ्टी बेल्ट आदि लेकर ही काम करेंगे अन्यथा कोई भी मजदूर को गेट के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. इसके बाद प्रदर्शन कर रहे मजदूर शांत हुए तथा प्रदर्शन समाप्त किया.मौके पर आसीस महापात्रा, मुक्तेश्वर प्रधान,सिबु प्रधान, जितेंद्र ओझा,बास्के मुर्मु, रंजीत दे,रबी कांत सीट आदि उपस्थित थे.

Advertisements
See also  फरार वारंटियों को गिरफ्तार करें, एसएसपी ने आजादनगर थाने का किया निरीक्षण

Thanks for your Feedback!

You may have missed