गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल बैठक आयोजित कर विभाग के कार्य प्रगति की बैठक आहूत की गई

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज दिनांक 31.01.2022 को उपायुक्त श्री अरवा राजकमल की अध्यक्षता मे गूगल मीट के माध्यम से कृषि पशुपालन, गव्य, मत्स्य, भूमि संरक्षण एवं उद्यान विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया ।समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने योजना से ज्यादा से ज्यादा योग्य किसानों को लाभ मिले, इस ओर कार्य में प्रगति लाने की बात कही। उन्होंने कहा विभाग अंतर्गत किए जा रहव कार्यों का ससमय डाटा अपलोड हो यह सुनिश्चित करें। उक्त अवसर पर बैठक में उपस्थित एलडीएम श्री बिरेन कुमार सित ने बैंकवार ककक से सम्बंधित डाटा के बारे में जानकारी दी। बैठक में कृषि विभाग अन्तर्गत बीच वितरण, एग्री क्लिनिक, लाईब्रोटरी, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, उर्वरक संबंधी जिलावार जांच प्रतिवेदन, दलहन, मोटे अनाज एवं तेलहन योजनान्तर्गत दिसम्बर 2021 तक भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य की समीक्षा, खरीफ-रब्बी 2021-22 मौसम में दलहन एवं तेलहन योजनान्तर्गत बीज मिनीकीट वितरण की समीक्षा, भूमि-संरक्षण की योजनाएं, बागवानी की योजनाएं, धान अधिप्राप्ति की समीक्षा, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, पशुपालन, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मत्स्य बीज उत्पादन, फीड बेस्ड फिशरीज, मत्स्य कृषकों का प्रशिक्षण, रियरिंग तालाब, मछली -सह- बत्तख पालन व कार्य के व्यय प्रतिवेदन की क्रमवार समीक्षा की गई।

Advertisements

किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि बिरसा किसान, राशन कार्ड होल्डर को भी केसीसी ऋण मिलने में किसी प्रकार की दिक्कतें न हो, बैंक के माध्यम से त्वरित सुनिश्चित करायें साथ हि कहा कि प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, वृद्धा पेंशन से ऋण की कटौती बैंक न करें, इस ओर सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसे भी लोग है जो खेतों में हल लेकर जाते है, और काम कर प्रतिदिन खेत से वापस आते है, जिनका नाम कई बार योजना की सूची से वंचित हो जाता है, जिससे उन्हे लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होने कहा कि किसानों को अवसर दें, जिससे जिले के सभी किसान उन्नत एवं विकसित किसान बनें। केसीसी ऋण को लेकर हो रही फार्म रिजेक्शन के कारको को देखते हुए कहा कि बिचौलियों से जनता को दूर रखें, योजना का पारदर्शी तरीके से धारातल पर क्रियान्वित हो, इस दिशा में जिले के पदाधिकारी कृत बद्ध रहें। उन्होने ओर बेहतर करने का सुझाव भी सुपूर्द करने की बात कही। किसान क्रेडिट कार्ड में अच्छा प्रदर्शन रहा है, और अधिक केसीसी स्वीकृत करने की बात कही। बैंक के द्वारा जितने फॉर्म रिजेक्ट किये जा रहे है, उसका क्रोस चेक करें, बिनाकारण किसी भी फॉर्मर को बैंक का द्वारा रिजेक्ट न करने की नसीहत दी। जिले में एटीएम, बीटीएम की बहाली की जा चुकी है।

See also  मानगो में महुआ शराब के साथ एक को दबोचा

उद्यान विकास विभाग की समीक्षा के क्रम में कृषि विभाग अन्तर्गत समेकित विभागों में रिक्त पदों की आवश्यकता से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही। धान अधिप्राप्ति योजना के क्रम में कहा कि कोऑपरेटिव विभाग समय पर धान का मूल्य लैम्पस से दिलाना सुनिश्चित करायें। धान अधिप्राप्ति योजना अन्तर्गत किसानों को परेशानी न हो। किसानों को लैम्पस केन्द्र तक आने में लम्बे दूरी तय न करना पड़े, इस हेतु लैम्पस की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया। शत प्रतिशत धान स्टोर करने की क्षमता को जिले में विकसित करना है। वहीं सरकार के सुविधा के सही उपयोगिता सुनिश्चित कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई को कहा।

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की समीक्षा के क्रम में मत्स्य जीवी समिति, पंचायत, जलाशय एवं प्रखण्ड स्तर पर बनाने की बात कही। उपायुक्त ने कहा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं से चांडिल क्षेत्र के विस्थापित परिवार को जोड़े। पशुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम में पशु धन योजना के तहत् पशु के साथ-साथ मनरेगा के तहत् पुश शेड का भी लाभ दिलाने को कहा साथ हीं जिनका पशु शेड पूर्व से बना हुआ है, उन्हे भी पशुधन योजना से आच्छादित करने की बात कही। उपायुक्त ने कहा वित्तीय वर्ष 2020-2021 के निर्धारित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर वंचित लाभुकों सरकार के योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी हर योजना का लक्ष्य पूरा हो तथा योग्य लाभुकों को लाभ मेले यह सुनिश्चित करें।समेकित कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा के क्रम में बतया गया की जिले में कृषि विभाग के कार्य में बेहतर प्रगति है, आगे और बेहतरी की दिशा में उपायुक्त ने बैठक के उपरांत विभाग के पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें।बैठक में उपायुक्त के साथ up विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सूबोध कुमार, जिला क़ृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गब्य विकास पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, LDM सरायकेला एवं अन्य सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

You may have missed