वैलेंटाइन डे को ‘ज्वाॅय ऑफ गिविंग’ के रूप में मनाएगा वीमेंस कॉलेज, एमबीए विभाग बुजुर्गों और निराश्रितों को भेंट करेगा जरूरत की चीजें.

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- वीमेंस कॉलेज में इस वर्ष भी वैलेंटाइन डे को अनूठे अंदाज में मनाया जाएगा। काॅलेज की प्रभारी प्राचार्या डाॅ सबीहा युनुस, वाणिज्य संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष और एमबीए की समन्वयक डॉ. कामिनी कुमारी के नेतृत्व में कॉलेज के एमबीए विभाग की छात्राओं ने चार दिवसीय ‘ज्वाॅय ऑफ गिविंग’ कार्यक्रम का आज शुभारंभ किया। काॅलेज के ग्रीन हाउस के सामने एमबीए की टीम ने काऊंटर लगाया है जहाँ काॅलेज परिवार के शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षकेत्तर कर्मी, छात्राएँ किराना के सामान, कपड़े व जरूरत की चीजें स्वेच्छा से दे रहे हैं। यह काउंटर सुबह दस बजे से शाम 04 बजे तक खुला रहेगा। एमबीए विभाग के शिक्षकगण डाॅ श्वेता प्रसाद, डाॅ केया बनर्जी व डाॅ सुमन कुमार तिवारी सभी छात्राओं के साथ प्राचार्या व समन्वयक के नेतृत्व में चौदह फरवरी के दिन शहर स्थित आशीर्वाद भवन वृद्धाश्रम और निर्मल हृदय अनाथालय पहुंचकर इकठ्ठा की गयी सामग्रियों को भेंट करेंगे और उनके साथ बहुमूल्य समय बिताएंगे। प्रभारी प्राचार्या ने कहा कि यह परंपरा केयू की माननीया पूर्व कुलपति व वीमेंस कॉलेज की पूर्व प्राचार्या प्रोफेसर शुक्ला महांती जी ने शुरू की थी। एक शिक्षण संस्थान की सामाजिक जवाबदेही के रूप में यह हमारी श्रेष्ठ गतिविधियों में से एक है। प्रेम एक व्यापक शब्द है। बुजुर्गों और निराश्रित बच्चों के बीच जाकर हम इस प्रेम को और गहरा बनाएंगे।

Advertisements
Advertisements
See also  टाटा स्टील ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अत्याधुनिक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन

You may have missed