ऑटो चालक की लापरवाही से जा सकती थी महिला की जान, बाल-बाल बची…
Advertisements
जमशेदपुर :- जमशेदपुर में एक ऑटो चालक की लापरवाही की वजह से एक बुजुर्ग महिला की जान सुबह ही चली जाती। बता दें कि मामला टाटा नगर रेलवे स्टेशन के पास का है जहाँ ब्रिज पर सब्जी बेच रही महिला पर एक ऑटो चढ़ने से महिला की मौत हो जाती लेकिन ईश्वर के करिश्मा से महिला बाल बाल बच गई। मामला यह है कि एक ऑटो चालक ऑटो को चालू कर के ही गाड़ी से उतर कर सब्जी की खरीदारी कर रहा था । इसी बीच ऑटो का ब्रेक खुद से हट गया और गाड़ी अचानक आगे बढ़ने लगी। और जाकर महिला पर चढ़ गई। हालांकि लोगों के सूझ बुझ के वजह से ऑटो को तुरंत से रोक लिया गया। जिससे महिला की जान बच गई। इस घटना के बाद महिला को चोट भी लगी जिसे अस्पताल ले जाया गया।
Advertisements