मुसाबनी में गला दबाकर महिला की हत्या, साक्ष्य छिपाने के लिये शव झाड़ी में फेका

Advertisements


जमशेदपुर:-मुसाबनी थाना क्षेत्र के सुरदा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक 32 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामले सामने आया है. महिला की हत्या करने के बाद साक्ष्य को छिपाने के लिये शव को मुसाबनी के सुरदा रेलवे क्रॉसिंग के पास झाड़ी में फेक दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
जख्म के भी हैं निशान
इधर मुसाबनी पुलिस का कहना है कि महिला के गले पर जख्म के निशान भी देखे गये हैं. इससे साफ हो रहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. हत्या करने के बाद सुनसान स्थल पर शव को फेक दिया गया. इधर घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से शव की पहचान भी कराने का प्रयास किया था, लेकिन किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की. पुलिस का कहना है कि शव की पहचान होने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : मुख्य सड़कों पर अवैध पार्किंग बना दुर्घटना की वजह, टोल ब्रिज मोड़ के आसपास बहुतायत अवैध पार्किंग, ट्रैफिक पुलिस मौन

You may have missed