Advertisements

सरायकेला : दलमा अभ्यारण जानेवाले मुख्य मार्ग के किनारे गुरुवार सुबह बेसुध हालत में एक महिला पड़ी मिली. स्थानीय लोगों ने महिला को देख फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जाता है गुरुवार सुबह दलमा अभ्यारण की ओर जानेवाले स्थानीय लोगों ने लाल रंग की सलवार सूट पहने एक महिला को सड़क किनारे देखा. इसकी जानकारी स्थानीय समाजसेवी शेखर गांगुली को भी हुई. इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर चांडिल पुलिस और एंबुलेंस को जानकारी दी. महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Advertisements
Advertisements

महिला को नहीं आया है होश

इधर मामले के संबंध में चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार का कहना है कि महिला कुछ भी बता पाने में असमर्थ है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. कुछ दिन पूर्व भी इसी स्थान पर एक अन्य महिला को पाया गया था. जो अपने घर से भागकर आयी थी.

See also  मातृभाषा को राेजगार से जोड़ने की आवश्यक्ता : प्राचार्य डॉ अमर सिंह

Thanks for your Feedback!

You may have missed