ग्राहक का एटीएम कार्ड में मशीन में फंसाकर रुपये की निकासी
जमशेदपुर : आजादनगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर रोड पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन में एक ग्राहक का एटीएम कार्ड फंसाकर साइबर बदमाशों ने नकदी की निकासी कर ली. घटना रविवार दोपहर की है. नीमडीह के रहनेवाले रतनलाल महतो गोल्डफ लीफ में सुरक्षा गार्ड का काम करते हैं. रुपये की जरूरत होने पर उन्होंने एटीएम मशीन से रुपये निकालने गये थे. अभी वे भीतर घुसे ही थे, कि तीन लोग पीछे से घुस गये और कहा कि उन्हें जल्दबाजी में रुपये निकालने हैं. इसके बाद रतन को बाहर कर दिया.
मशीन में एटीएम फंसाकर लिया झांसे में
इस बीच तीनों युवकों ने एटीएम मशीन में कुछ गड़बड़ी कर दी थी. इस कारण से रतन का एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया था. नहीं निकलने तीनों युवकों से मदद ली. नहीं निकला. राहगीरों से भी मदद लेने का काम किया. इस बीच तीनों युवकों ने यह कहते हुये अपने फ्रॉड साथियों से बात कराया कि वह इंजीनियर है. उसने बताया कि दिन के 2 से ढाई बजे के बीच वह आकर एटीएम कार्ड निकाल देगा और उसके घर तक पहुंचा देगा. थोड़ी देर में ही रतन की मोबाइल पर 24 हजार रुपये निकासी का मैसेज आ गया था.