सार्थक और आरंभ युवा मंच के प्रयास से पर्यावरण को बचाने की चलाई जा रही मुहीम
Advertisements
जमशेदपुर:- शहर की एक्टिव क्लब सार्थक युथ क्लब और आरंभ युवा मंच के संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कुल 30 पौधा शहर के अलग अलग इलाको में लगाया। क्लब के सदस्यों का लक्ष्य है कि बार लगाए गए पौधों का ध्यान रखना सबसे जरूरी है। इस दौरान अशोक, गुलमोहर, नीम, पीपल आदि के पौधों के साथ औषधीय पौधों को भी लगाया गया आज सबसे ज्यादा औषधीय पौधों की जरूरत है, इसकी बातों को भी ध्यान में रखकर इस कार्य को किया. इस आयोजन में अभिषेक मिश्रा, अंकुर सारस्वत, अभिनव कुमार राय, शुसंत, अभय मिश्रा, सौरभ पाठक, राहुल , दीपक, अक्षय मिश्रा, रोहित इत्यादि मौजूद रहे।
Advertisements