विधवा महिला ने दिया स्वच्छता का संदेश , भाजपा की रश्मि साहू ने किया सम्मानित

Advertisements
Advertisements

गम्हरिया:- घर के गंदा पानी को सड़क पर बहा देने की आम प्रवृत्ति प्राय: देखी जाती है इस बात की परवाह किए बिना कि आम राहगीर इससे कितना परेशान हैं. ऐसी मानसिकता वाले परिवारों को आईना दिखा दिया काण्ड्रा की एक विधवा महिला ने जिसने करीब पचास हजार रुपया निजी खर्च से एक नाली बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया.

Advertisements
Advertisements

काण्ड्रा मध्य बस्ती निवासी आरपीएसएफ के जवान स्व अर्जुन कालिन्दी की विधवा मल्लिका कालिन्दी ने पहले पंचायत स्तर पर नाली बनवाने की चिरौरी की. नाली के अभाव में घर का गंदा पानी औरों की तरह सड़क पर बहाना इसे मंजूर नहीं था. बात नहीं बनने पर इसने अपने खर्चे पर नाली बनाकर मेन रोड के ड्रेन से मिला दिया. मालूम हो इनके पति अर्जुन कालिन्दी की इसी वर्ष 20 अप्रैल को कोरोना का शिकार बन गए थे. स्वच्छता का संदेश देने वाली इस महिला की मानसिकता से प्रभावित अन्य दो परिवारों ने भी इन्हें सहयोग दिया.

भाजपा महिला मोर्चा की सरायकेला जिलाध्यक्ष रश्मि साहू के संज्ञान में यह बात आने पर आज उन्होंने काण्ड्रा मध्य बस्ती की महिलाओं के समक्ष मल्लिका को अंगवस्त्र ओढ़कर सम्मानित किया मौके पर मनोरंजन नन्दी, धर्मेंद्र गोराई आदि उपस्थित थे.

See also  सोना देवी विश्वविद्यालय के छात्र देवऋषि कश्यप गणतंत्र दिवस आरडीसी कैंप के लिए चयनित

You may have missed