राजनगर धोलाडीह में विधवा की हत्या, सुबह मिली घटना की जानकारी
सरायकेला । सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के के धोलाडीह गांव में एक विधवा की हत्या सोमवार की देर रात अज्ञात लोगों ने कर दी है. घटना की जानकारी पड़ोस के लोगों को आज सुबह मिली थी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच की. हालाकि समाचार लिखे जाने तक घटना के कारणों का पता पुलिस नहीं लगा पाई थी. वहीं पुलिस का दावा है कि मामले का जल्द उद्भेदन किया जाएगा.
वृद् महिला की पहचान लक्ष्मी बानरा (67) के रूप में गांव के लोगों ने की है. गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि उसके पति की मौत काफी पहले हो चुकी थी. वह घर पर अकेली रहती थी. इस बीच उसकी हत्या कैसे और किन कारणों से हुई है. गांव के लोगों ने पुलिस को नहीं बताया है. वैसे पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए सरायकेला भेज दिया है.