मानगो में ज्वेलर्स मालिक पर क्यों हुई थी फायरिंग, खुलासा नहीं, लिखित शिकायत भी नहीं
जमशेदपुर : मानगो टीओपी के पास पम्मी ज्वेलर्स के मालिक अनिल बर्मन पर बुधवार की रात क्यों फायरिंग की गयी थी. इसका खुलासा दूसरे दिन भी नहीं हो सका है. मामले में सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है कि अभी तक ज्वेलर्स मालिक की ओर से थाने में लिखित शिकायत तक नहीं की गयी है. पुलिस भी यह सोचकर परेशान है कि आखिर मामले को दबाया क्यों जा रहा है. पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी.
घटनास्थल से हुआ था खोखा बरामद
घटना की सूचना के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची थी तब जांच के क्रम में एक खोखा भी बरामद किया था. घटना के समय अनिल बर्मन अपनी ज्वेलर्स दुकान बंद करके स्कूटी से अपने घर की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही रास्ते में दो बदमाशों ने रोका था और तीसरे ने गोली चलायी थी. घटना में अनिल बर्मन बाल-बाल बच गये थे और रफ्तार में स्कूटी लेकर फरार होने में सफल रहे थे. घटना के बाद आस-पास के दुकानदारों में भी दशहत देखा जा रहा है.