सरकार आम जनमानस के आस्था पर पाबंदी क्यों लगा रही- रविंदर सिंह रिंकू

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-झारखंड सरकार द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर भोग वितरण पर रोक लगाया गया जिसका विरोध दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। राज्य सरकार को इस तरह के फैसले पर पुनः विचार करना चाहिए। उक्त बातें भाजपा अल्पसंसख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंदर सिंह रिंकू ने कहा, उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि दुर्गा पूजा में भोग का एक अलग ही महत्व भक्तजनों में होता है और इस पर रोक लगाकर सरकार जन आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रही है। कोविड-19 को मद्देनज़र रखते हुए सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन किया जा सकता है किंतु जब हर तरफ से छूट दी जा रही है तो फिर आम जन मानस के आस्था पर पाबंदी क्यों लगाई जा रही है। सरकार का यह दोहरा मापदंड जनता को दिख रहा है और फिर भी राज्य सरकार अभी तक चुप्पी साधी बैठी है। जब समाजिक कार्य हो सकती है तो फिर भोग वितरण क्यों नहीं यह जनता का सवाल और हेमन्त सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। हेमन्त सरकार को अपने इस फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए और इसमें संशोधन करना चाहिए।

Advertisements
See also  राजनीति विज्ञान परीक्षा: अच्छे अंक पाने के लिए एबीएम कॉलेज के प्राध्यापक नवनीत कुमार सिंह के सुझाव

You may have missed